13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsHazaribaghसिमिरिया - जीएम जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा,अपना बता कर रहे...

सिमिरिया – जीएम जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा,अपना बता कर रहे हैं खरीद बिक्री

सिमरिया – सिमरिया अंचल के टंडवा 99 मुख्य सड़क बाबा पेट्रोल पंप के समीप खाता नम्बर 02 पलॉट नम्बर 76 में लगभग 55 एकड़ ग़ैरमजूरवा भूमि मौजूद है । लेकिन उक्त भूमि पर भू माफियाओं का गिध्द नजर पड़ी है। बहुत जमीन पर किसान अपना खेती बारी कर रहे हैं वहीं माफिया अपना जमीन बता कर धड़ल्ले से खरीद बिक्री कर रुपया उगाही करने में लगे हैं। जबकि इस मामले में राजस्व विभाग को जानकारी होते हुए भी उक्त भू माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई ना कर मौन व्रत धारण किए है। इधर जमीन के अभाव में सिमरिया नया अनुमण्डल बनने पर ग्रहण लगा है। ग्रामीणों व समाजसेवियों का कहना है कि उक्त खाता 2 पलॉट 76 लगभग 55 एकड़ ग़ैरमजूरवा भूमि पर अनुमण्डल कार्यालय के लिए उपयुक्त है। जहां सभी तरह का कार्यालय से लेकर सरकारी काम काज किया जा सकता है। जिससे यहां के लोगों को चतरा न जाकर सिमरिया में हीं सारा सरकारी कामकाज का लाभ मिलना स्वभाविक है। बता दें कि अनुमण्डल कार्यालय बनाने को लेकर हर्षनाथ पुर में विभाग द्वारा जमीन चिन्हित की गई थी। यहां तक कि नीव भी रखी गयी थी।परन्तु वन विभाग का जमीन होने के कारण अनुमण्डल कार्यालय बनने पर ग्रहण सा लग गया है।यदि उक्त भूमि पर अनुमण्डल बनाई जाती है तो यहां के लोगों का ज्यादा लाभ व विकसित सिमरिया होने पर चार चांद लग जाएगा।

Most Popular

Recent Comments