रांची – बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु से 29 दिसंबर को अपने घर से अचानक गायब हुईं दो नाबालिग बच्चियों को आरपीएफ ने सोमवार को हटिया-हावड़ा ट्रेन से बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. आरपीएफ की ‘मेरी सहेली’ टीम ने दोनों बच्चियों को ट्रेन में डरा-सहमा देखकर पूछताछ की, तो पता चला कि दोनों अपने माता-पिता की फटकार से नाराज होकर घर से निकल गयी थीं.
दोनों बच्चियों से पूछताछ करने के बाद ‘मेरी सहेली’ की टीम ने उन्हें मुरी रेलवे स्टेशन पर उतारा और उनके परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद दोनों बच्चियों के परिजन मुरी स्टेशन पहुंचे और उन्हें अपने साथ ले गये.
मालूम हो कि अचानक दोनों बच्चियों के घर से गायब हो जाने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी थी. दोनों बच्चियां घर से अपने साथ मोबाइल फोन भी लेकर गयी थीं, लेकिन लगातार फोन बंद बता रहा था. इसके बाद परिजनों ने दो जनवरी को घटना की जानकारी बरियातू थाना की पुलिस को देते हुए मामले में सनहा दर्ज कराया था.