13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - बालक गृह एवं बालिका गृह में मिठाईयों का हुआ वितरण,...

पलामू – बालक गृह एवं बालिका गृह में मिठाईयों का हुआ वितरण, बालक-बालिकाओं में खुशी

उपायुक्त श्री शशि रंजन के निदेश पर आज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम बालगृह एवं बालिका गृह पहुंचे और वहां रह रहे बालक-बालिकाओं के बीच मिठाईयां, तिलकुट, लाई आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया। खाद्य सामग्री पाकर बालक बालिकाओं में खुशी का माहौल था। उपायुक्त ने उनके लिए उपहार स्वरूप मिठाईयां भेजवाये थे। बालक बालिकाओं ने उपायुक्त एवं पलामू जिला प्रशासन को धन्यवाद किया। बालक बालिकाओं का कहना था कि नव वर्ष में उन्हें खाद्य सामग्री दिया गया यह बड़ी ही खुशी की बात है। उनका कहना था कि विशेष अवसरों पर जिला प्रशासन की ओर से उनके लिए कई प्रयास किए जाते हैं, यह अच्छी बात है।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम ने कहा कि बाल गृह एवं बालिका गृह को गैर सरकारी संगठन को सौपें जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसका मानिटरिंग समाज कल्याण विभाग द्वारा होगा। उन्होंने कहा कि पलामू जिला प्रशासन की ओर से बाल गृह एवं बालिका गृह में रह रहे बालक-बालिकाओं को विशेष सुविधा दी जाती है। उपायुक्त एवं जिला प्रशासन उनकी हर सुख-दुख में साथ होती है। विशेष आयोजन एवं अवसरों पर मिठाइयां सहित अन्य खाद्य पदार्थ एवं वस्त्र आदि प्रदान किए जाते हैं, ताकि यहां रह रहे बालक-बालिकाओं को किसी तरह से कोई कठिनाई नहीं हो। पलामू जिला प्रशासन उनकी हर खुशियों में शामिल रहता है।

Most Popular

Recent Comments