गुमला जिला पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली. कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोलिया गांव के पीछे नदी किनारे स्थित जंगल से पीएलएफआइ के एरिया कमांडर व एक लाख का इनामी नक्सली ओझा पाहन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के नीयत से योजना बना रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी.
इस सूचना के आधार पर बसिया अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया व रामतोलिया जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों का जत्था पुलिस को देख कर भागने लगा.
पुलिस के द्वारा खदेड़ कर एक लाख के इनामी नक्सली को पकड़ लिया गया. बाकी नक्सली भागने में सफल रहे. पकड़े गये नक्सली ने पूछताछ के दौरान अपना नाम ओझा पाहन बताया, जो पीएलएफआइ का एरिया कमांडर है. वह रामतोलिया एवं बकसपुर (खूंटी) क्षेत्र में पीएलएफआइ संगठन के लिए काम करता है.
गिरफ्तार ओझा पाहन के ऊपर झारखंड सरकार के द्वारा एक लाख का इनाम घोषित है. इसके विरुद्ध कामडारा थाना में चार मामले दर्ज हैं व बसिया थाना में एक मामला दर्ज है. इसके पकड़े जाने से बसिया, कामडारा, तोरपा लापुंग थाना को मिली राहत.
वहीं जिले के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि नक्सलियों को कहा गया है कि अब भी समय है, सरेंडर करें नहीं तो गोली खाकर मरने की तैयारी कर लें.