18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - मातियाबांधी पंचायत के घाघरा गांव में हरगोविन्द सिंह के...

पूर्वी सिंघभूम – मातियाबांधी पंचायत के घाघरा गांव में हरगोविन्द सिंह के जमीन पर आम बागवानी निर्माण, इंटर क्रॉपिंग से भी कर रहे अच्छी आमदनी

# SUCCESS STORY
प्रखंड- चाकुलिया
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिलेवासियों को सुलभता से मिले इस दिशा में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम निरंतर प्रयासरत है । उपायुक्त के निर्देशानुसार संबंधित प्रखंडो के वरीय पदाधिकारी द्वारा भी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसके सफलतापूर्वक संपादन की जानकारी ली जाती है ताकि लाभुकों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके। सफलता की कहानी में आज चाकुलिया प्रखंड के मातियाबांधी पंचायत अंतर्गत घाघरा गांव में आम बागवानी योजना एवं मालकुंडी पंचायत के मालकुंडी गांव में ट्रेंच कटिंग के सफल क्रियान्वयन, योजना का लागत आदि की विवरणी दी जा रही है जो निम्नांकित है-
▪️मातियाबांधी पंचायत के घाघरा गांव में हरगोविन्द सिंह के जमीन पर आम बागवानी निर्माण, इंटर क्रॉपिंग से भी कर रहे अच्छी आमदनी
वर्ष 2019-20, प्राक्कलित राशि- 3,37,433.49 रुपए
घाघरा के हरगोविन्द सिंह की जमीन पर मनरेगा के तहत 02 एकड़ में आम बागवानी स्वीकृत हुआ था जिसमें 224 आम का पौधा लगाया गया, फिलहाल आम का पौधा अच्छी स्थिति में है। साथ ही लाभुक द्वारा उक्त आम बागवानी में ही वर्ष 2019-20 में इंटर क्रॉपिंग करते हुए टमाटर की खेती किया गया जिससे उन्हें 35,000 रुपए का लाभ हुआ। इस वर्ष(2020-21) लाभुक द्वारा इंटर क्रॉपिंग के तहत मिर्च और टमाटर की खेती किया गया है जिसमें मिर्च से अबतक 20,000 रुपए की आमदनी हुई है, टमाटर भी इस सप्ताह तक बाजार में बिक्री हेतु तैयार हो जाएगा। लाभुक का कहना है कि आम बागवानी एक अच्छी योजना है जिसमें आम का पौधा तैयार होने के साथ-साथ खाली जगहों पर इंटर क्रॉपिंग करते हुए दूसरों फसलों से भी अच्छी आमदनी की जा सकती है।
▪️मालकुंडी पंचायत के मालकुंडी गांव में राजीव महतो के जमीन पर 1700FT ट्रेंच कटिंग निर्माण
वर्ष-2020-21, प्राक्कलित राशि- 2,52,000/-
मालकुंडी गांव के राजीव महतो की जमीन पर मनरेगा के तहत वर्ष 2020-21 में 1700 FT ट्रेंच कटिंग किया गया जिसमें बर्बाद हो रहे पानी को एकत्रित कर सिंचाई के कार्य में लगाया जा रहा है। ट्रेंच कटिंग में जमा पानी से गांव के दूसरे किसान भी अपने खेतों को सिंचाई के उपयोग में लाते है। वहीं किसान राजीव महतो द्वारा ट्रेंच कटिंग के अंदर लगभग 1 एकड़ में करेला, बैंगन, लौकी, टमाटर आदि की खेती का भी कार्य किया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments