35.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता ने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर विकास...

पूर्वी सिंघभूम – परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता ने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर विकास योजनाओं का किया निरीक्षण

नवनियुक्त परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता स्मिता नगेसिया ने ग्रामीण क्षेत्र में विकास योजनाओं को जमीनी स्तर पर देखने के लिए तेंतला पंचायत का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होने तेंतला पंचायत के छोटा बांदुआ मे बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निरीक्षण किया, जिसके पश्चात बड़ा बांदुआ मे जगन्नाथ सरदार द्वारा लिए गये आम बागवानी की स्थिति को देखा तथा पंचायत क्षेत्र में मजदूरों को रोजगार देने के लिए चलाये जा रहे मेढ़बंदी एवं तालाब निर्माण के बारे में जानकारी लिया । ससाथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी दीदी बाड़ी योजना में ग्रामीणों को अभिरूची लेने हेतु प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी, जब योजनाओं के प्रति गांव के लोग जागरूक होंगे । इस दौरान तेंतला पंचायत भवन में मुखिया दीपांतरी सरदार के साथ बैठक कर उन्होने संपूर्ण पंचायत की जानकारी ली । इस अवसर पर सहायक अभियंता अभिषेक नंदन, कनीय अभियता जेम्स हांसदा, पंचायत सचिव अख्तर हुसैन आदि मौजूद थे ।

Most Popular

Recent Comments