रांची – कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम कल यानी बुधवार, 8 जुलाई को घोषित करने जा रहा है. झारखंड बोर्ड (JAC) के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा, “कक्षा 10 के परिणाम बुधवार को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. छात्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते है.”झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) इसी सप्ताह मैट्रिक यानी JAC 10th का रिजल्ट जारी कर सकता है.प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो मैट्रिक का परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे. जैक के चेयरमैन अरविंद प्रसाद ने बताया परीक्षा परिणाम जारी करने संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा। इसके बाद इंटर कला (आर्ट्स) के नतीजे घोषित किए जाएंगे.बुधवार को परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट jacresults.com और jac.nic.in पर देख सकते हैं|