देवघर। पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी ,साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा व सरावां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक की अगुवाई में साइबर थाना की पुलिस ने सोनाराय ठाढ़ी के पड़रिया, गोरापट्टी, मधुपुर थाना के पसिया, देवीपुर के बसबरिया, सरावां के पहारिया, सारठ थाना के तेलडीहा व कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में छापेमारी कर कुल 18 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं छापेमारी में पकड़ा जा सकता हैं। उसी के आधार पर एसपी श्री सिन्हा ने सारठ थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा व सरावां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक की अगुवाई में साइबर टीम का गठन किया और छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसपी श्री सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी कर कुल 19 साइबर आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। सभी गिरफ्तारी उनके घर से किया गया। साथ ही इन लोगों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, 44 सिम कार्ड , 04 एटीएम , 07 पासबुक, ,01 चेक़बूक, सहित 01 लैपटॉप बरामद किया हैं।
कैसे करते हैं ठगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि ये लोग मोबाइल के सहायता से लोगों को कॉल लगाकर उसे किसी बैंक का ग्राहक अधिकारी बताकर उसे एटीएम बंद होने की जानकारी देता हैं और झांसे में लेकर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उससे खाते से ठगी करते हैं। इतना ही नही ये लोग केवाईसी अपडेट के नाम पर भी ग्राहकों को ओटीपी भेजकर उससे ठगी करते हैं। एसपी ने यह भी बताया कि ये लोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप्प्स के साइट पर जाकर उसके साइट को छेड़छाड़ कर ग्राहक सेवा अधिकारी के नम्बर के जगह अपना नम्बर डाल देते हैं जिससे कि कोई भी यूजर जब ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के क्रम में अपना डिटेल्स को साइबर अपराधियों को दे देते हैं जिससे की बड़ी आसानी से ठगी के शिकार बन जाते हैं। और जब वे पुनः बात करते हैं तो उसे रिफण्ड के नाम पर उसे फंसाकर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उसके खाते से दोबारा ठगी कर लेते हैं। इतना ही नही अब ये लोग सीएसपी संचालक के मिलीभगत से भी साइबर अपराध का अंजाम देते हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक सीएसपी संचालक भी हैं जो विभिन्न साइबर अपराधियों से अपने खाता में पैसा भेजवाकर उससे कमीशन स्वरूप 20 प्रतिशत भेजे राशि का लेते थे। गिरफ्तार साइबर आरोपियों के बारे में एसपी ने बताया कि एक साइबर आरोपी आदेश कुमार जो 2017 में चोरी कांड में जेल जा चुका हैं। शेष साइबर आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में उसने जांच की बात कही। फिलहाल इनलोगों के विरुद्ध साइबर थाना में साइबर ठगी की प्राथिमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी हैं।
*किस किस की हुई गिरफ्तारी*
गिरफ्तार साइबर आरोपियो में से सोनाराय ठाढ़ी थाना से समीर पासवान, चुनना कुमार यादव,राम कुमार रवानी , चंदन कुमार रवानी, धनंजय दास पिंटू कुमार दास,आदेश कुमार दास, सुनील कुमार दास,वकील कुमार दास,सुभाष कुमार दास,ब्रह्मदेव कुमार दास,रवि कुमार दास, पिंटू दस,सरोज दास,रंजीत कुमार,विकास कुमार दास,धर्मेंद्र दस,शैलेश कुमार दास,राहुल कुमार आदि शामिल है।