उपायुक्त-सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया।इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा।
जनता दरबार में आये झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने उपायुक्त से उंटारी रोड अस्पताल में चिकित्सक नियुक्ति करने हेतु अनुरोध किया।
इसी तरह पाटन से आये पारा शिक्षक फारूक अहमद ने उपायुक्त को बताया कि मेरे ऊपर मेरे गांव का शौकत अंसारी ने मेरी फर्जी नियुक्ति को लेकर मुकदमा किया था जिसके आरोप में मुझे पद से हटा दिया गया था। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि मेरे विरुद्ध लगाए गए सभी आरोपों को पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांच पड़ताल करने के पश्चात मेरे विरुद्ध कोई भी साक्ष्य नहीं पाया गया।उन्होंने उपायुक्त से पारा शिक्षक के पद पर पुनः योगदान देने हेतु अनुरोध किया।
इसी क्रम में पाटन से आए सिपाही साव ने प्रधानमंत्री आवास का दूसरा क़िस्त का भुगतान नहीं होने से संबंधित आवेदन किया।
इसी तरह सतबरवा से आये नज़ीर हुसैन ने उपायुक्त को बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा मुझे नोटिस भेजकर रोड टैक्स का बकाया भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि वर्ष 2012 से ही उनका टेंपो कंडम हालात में पड़ा हुआ है एवं परिचालन बंद है। उन्होंने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि मैं रॉड टैक्स का भुगतान कर सकूं।अतः उन्होंने उपायुक्त से रोड टैक्स का पेनाल्टी माफ करने हेतु अनुरोध किया।
आज के जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित 6 वहीं पेंशन से संबंधित 14 मामले आये
आज के जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित विभिन्न प्रखंडों से 6 मामले आये जबकि पेंशन से संबंधित 14 मामले आये।सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास अग्रसारित करते हुए उपायुक्त ने ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।