कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जिले के 11 स्थानों पर हुआ ड्राई रन, उपायुक्त रखे थे गतिविधियों पर नजर
सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण , 25-25 लाभुकों का किया गया था चयन
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पलामू जिले में 11 स्थानों पर आज ड्राई रन किया गया। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेदिनीनगर के अलावा जिले के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन चलाया गया। कुछ स्थानों पर मामूली तकनीकी समस्याएं आई, जिसे दूर करते हुए ड्राई रन किया गया। सभी स्थानों पर ड्राई रन सफल रहा। पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन खुद भी कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर चल रहे ड्राई रन की सभी कार्यो एवं गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन के पूर्व ड्राई रन के माध्यम से पूर्वाभ्यास कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। वैक्सीनेशन के पूर्व छोटी-छोटी समस्याओं को दूर किया जा रहा है, ताकि वैक्सीनेशन के दौरान किसी तरह की कोई समस्याएं नहीं आये।
ड्राई रन को लेकर जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया था। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया था, जो ड्राई रन के कार्यो का निरीक्षण किया। जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम भी प्रखंडों में चल रहे ड्राई रन का निरीक्षण किया।
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी चैनपुर व सदर प्रखंड का निरीक्षण कर ड्राई रन के कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्राई रन को लेकर संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को भी उचित मार्गदर्शन किया। सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन एवं सदर अंचल अधीकारी रामनरेश सोनी ने सदर प्रखंड में चल रहे ड्राई रन के कार्य का अवलोकन किया। डीआरसीएचओ डॉ. अनिल कुमार ने छतरपुर का निरीक्षण किया। वहीं डीपीएम स्वास्थ्य दीपक गुप्ता ने लेस्लीगंज और पांकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर वहां चल रहे ड्राई रन के कार्यो का निरीक्षण किया। इसके अलावा जिला स्तर पर गठित मॉनिटरिंग टीम एवं प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की टीम के सदस्यों ने ड्राई रन के कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया।
ड्राई रन हेतु सभी स्थानों पर 25-25 लाभुकों का चयन कर लिया गया था। एईएफआई के मैनेजमेंट के प्रबंधन हेतु चिकित्सक एवं एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी। ड्राई रन को सफल बनाने हेतु वेटिंग रूम, वेरीफिकेशन रूम, वैक्सीनेशन रूम एवं ऑब्जर्वेशन रूम बनाए गए थे, इन सभी जगहों पर व्यवस्था अनुरूप लाभुकों को बारी-बारी से वेरिफिकेशन के बाद वैक्सीनेशन कार्य का ड्राई रन किया गया। इसके बाद सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक एवं उसके बाद जिला स्तर पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर ड्राई रन के कार्यों की समीक्षा तथा वैक्सीनेशन कार्य की तैयारियों से संबंधित समीक्षा कर कमियों को दूर करने का निदेश दिया।