कोविड-19 टीकाकरण को लेकर आज जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी प्रखंडों में ड्राई रन का आयोजन किया गया। खूंटी के एमसीएच हाॅस्पीटल में ड्राई रन का उद्घाटन एसडीओ हेमंत सती और सिविल सर्जन डाॅ प्रभात कुमार ने फीता काटकर किया।
ड्राई रन के दौरान प्रत्येक सेंटर में 25-25 वोलेंटियर्स को ड्राई रन में शामिल किया गया। जिसमें कोविड-19 के टीकाकरण का रिहर्सल किया गया।
उपायुक्त, खंूटी श्री शशि रंजन ने बताया कि ड्राई रन में सभी प्रकार की व्यवस्था देखी गयी है। जब टीका जिले को उपलब्ध होगा तो सभी को सुगम तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि टीकाकरण को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।
सिविल सर्जन ने बताया कि ड्राई रन के दौरान सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उसे चिह्नित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्राई रन एक तरह का रिहर्सल है। ड्राई रन के दौरान कमियों को चिन्हित किया गया। सभी व्यवस्थाओं की जांच की जांच की जा रही है। इस दोरान सुरक्षा, रजिस्ट्रेशन जांच, मास्क और सैनिटाइजेशन, टीका और ऑब्जर्वेशन की व्यवस्था की गयी की गई थी।