भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली द्वारा आगामी 06 से 10 फ़रवरी 2021 तक असम के गोहाटी शहर में होने वाली 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा ज़िले के सिदो कान्हू स्टेडियम में संचालित बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु
•साहेबगंज प्रखंड निवासी – रतन कुमार (अंडर 18 वर्ष) – 3000 मी0,
•बरहेट प्रखंड निवासी – प्रेम हांसदा (अंडर 18वर्ष) -800 मी0,
बालिका एथलेटिक्स डे बोर्डिंग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेनी बरहरवा निवासी हुस्न आरा प्रवीण (अंडर 16 वर्ष) – लम्बी कूद एवं डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स केंद्र, सकरीगली के ट्रेनी तालझारी प्रखंड निवासी आकाश यादव (अंडर 20 वर्ष) – जेवलिन थ्रो के लिए झारखण्ड टीम में चयनित किए गए है l
इसी केंद्र के एनoआईoएसo कोच अशोक कुमार को झारखण्ड टीम का मैनेजर भी बनाया गया है l
ज्ञात हो पिछले माह रांची में आयोजित 15वीं झारखण्ड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स एवं गोहाटी में आयोजित 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ज़िले के इन प्रतिभागियों ने पदक जीता था इसी के आधार पर इनका चयन झारखण्ड टीम में किया गया है l ज़िले की होनहार एथलीट हुस्न आरा प्रवीण ने गत वर्ष गुंटूर, आंध्रप्रदेश में राज्य के लिए कांस्य पदक जीता था l