18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - जल संरक्षण हेतु प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को...

पलामू – जल संरक्षण हेतु प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को करें जागरूक

आज दिनांक 9 जनवरी 2020 को समाहरणालय के सभागार में जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में नेहरु युवा केंद्र संगठन द्वारा जिले में युवाओं को जल का व्यर्थ उपयोग बंद करने एवं संरक्षित किए जाने की शपथ दिलाई गयी।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से संबंधित नेहरू युवा केंद्र संगठन पलामू द्वारा राष्ट्रीय जल मिशन के तहत कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देते हुए युवाओं को शपथ दिलाया गया।
इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन ने नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड समन्वयकों से अपील किया कि वे सभी युवा अपने-अपने प्रखंड के गाँव में जल संरक्षण के तहत लोगों को जागरूक एवं जल के संरक्षण की विशेषता को बताए। लोग पानी की हर एक बूंद का संचय करें तथा कैच द रेन अभियान को बढ़ावा दें एवं पानी को एक अनमोल संपदा समझे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जब पानी की जरूरत अधिक होती है तब इसका एहसास होता है। इसकी एक एक बूंद कीमती है।
उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने कहा कि लोगों को पानी का विवेक पूर्ण उपयोग करने हेतु जागरूक करें। घरों में सोक पिट बनवाकर तथा कुआं का निर्माण कर जल का संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पलामू जिले में जल संरक्षण की काफी जरूरत है। इसके लिए जिला स्तर पर कई जल संरक्षण योजनाओं का संचालन की जा रही है। नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री पवन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम छः महीने के 2 चरण में संचालित होगा। यह कार्यक्रम पहली चरण जनवरी से मार्च तक तथा दूसरी चरण अप्रैल से जून तक चलाया जाना है।
ये लिया गया शपथ
मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं। मैं यह शपथ भी लेता हूं कि मैं जल का समुचित उपयोग करूंगा। पानी की हर एक बूंद का संचयन करूंगा और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगा और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवार जनों मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेक उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा। यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक श्री पवन कुमार सहित सभी प्रखंड के नेहरू युवा केंद्र के प्रखंड समन्वयक, युवा उत्प्रेरक मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments