18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - महिला बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद हुई थी मरीज की मौत,...

पलामू – महिला बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद हुई थी मरीज की मौत, मुवावजा राशि देने हेतु विभाग को भेजा जायेगा पत्र

उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में आज District Indemnity Sub Committee की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में Family planning indemnity scheme के तहत चैनपुर प्रखंड के शाहपुर सेमरटाड़ निवासी अयोध्या चौधरी की पत्नी माया देवी के नाम दो लाख रूपये मुआवजा राशि दिए जाने संबंधित निर्णय लिया गया। इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा और विभाग की स्वीकृति मिलने पर माया देवी के आश्रित को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी द्वारा सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की। उनके द्वारा बताया गया कि चैनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 29 दिसंबर 2020 को आयोजित महिला बंध्याकरण शिविर में 30 मरीजों का ऑपरेशन हुआ था, उसमें एक माया देवी भी थी, जिसका बंध्याकरण किया गया था। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति ठीक थी, लेकिन रात्रि में उनका बीपी एवं पल्स रेट कम होने लगा। स्थिति को देख वहां तैनात चिकित्सक एवं एएनएम द्वारा उनका इलाज किया गया। साथ ही बेहतर इलाज हेतु मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया, जहां इलाज के क्रम में मरीज की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद विभाग की ओर से तत्काल सहायता हेतु 10 हजार प्रदान किए गए थे। बैठक में 50 हजार रूपये तत्काल देने की स्वीकृति दी गई। साथ ही प्रावधान अनुरूप शेष राशि प्रदान किया जायेगा।
उपायुक्त श्री शशि रंजन ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि किसी भी स्थिति में परिवार नियोजन ऑपरेशन में मरीज की मृत्यु न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं। उन्होंने कहा कि पलामू में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने को लेकर तत्परता दिखाये। इलाज में किसी तरह की कोई समस्याएं नहीं आनी चाहिए।
बैठक में उपायुक्त श्री शशि रंजन के अलावा सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार, डॉ. सुशील कुमार पांडेय, डॉ. अर्चना तिवारी, डॉ. अनुप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments