16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiस्वामी विवेकानंद महोत्सव का साईकल रैल्ली से हुआ आगाज

स्वामी विवेकानंद महोत्सव का साईकल रैल्ली से हुआ आगाज

राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर *दिव्यम फॉउंडेशन(युवा सोच) आज दिनांक 10.01.2021 (रविवार) को डोरंडा स्तिथ स्वामी विवेकानंद चौक (मेकॉन) से प्रातः 7.30 बजे स्वच्छ, स्वस्थ प्रदूषण मुक्त रांची के लिए साईकल रैल्ली का आयोजन किया गया, *स्वामी विवेकानंद महोत्सव* के पहले दिन युवाओं बच्चों विशेष रूप से युवतियों ने बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया, साथ ही सभी प्रतिभागियों ने एक सुर मे कहा *विवेकानंद युवाओं के आदर्श है* और इनकी जयंती और इनके विचार लोगो के जीवन मे अमूल चुक परिवर्तन ला सकते है
दिव्यम फाउंडेशन (युवा सोच) के अध्यक्ष श्री आशुतोष सिंह जी ने कहा विवेकानंद के विचारों को सम्पूर्ण समाज के लोगो को अपने जीवन काल मे ग्रहण करना चाहिए, और जयंती के अवसर पर समाज के सभी लोगो को श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहिए, क्योंकि उनका जीवन सनातन धर्म और भारत की संस्कृति और उसकी पहचान को विश्व पटल पर अंकित करने मे अहम योगदान था। और दिब्यम फाउंडेशन आने वाले वर्षों मे स्वामी विवेकानंद महोत्सव और भव्य तरीके से मनाएगी।
मौके पर मुख्य रूप सेरांची जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री मुनचुन रॉय, समाजसेवी आलोक साहू, युवा समाजसेवी विवेक सिंह, समाजसेवी पप्पू वर्मा, मौजूद थे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे निशान्त चौहान, कृष्णा मिश्रा, आरती गुप्ता, सलोनी श्रीवास्तव, वाणी श्रीवास्तव, कुशाग्र सिंह राजपूत, भावेश शर्मा, सौरव राय, बलराम मिश्रा, अजीत सिंह, अमन सोनी, अनिकेत सोनी,आकाश सोनी, विक्की कुमार, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments