गोड्डा: मेहरमा प्रखंड के ग्राम मछगाय मुर्गियाचक पंचायत लकड़मारा की बुजुर्ग वृद्ध महिला कोयली देवी एवं उसी गांव के वृद्ध देवनारायण बताते है कि नेता हो या प्रतिनिधि गरीबो के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने मे कोई कसर नही छोड़ते ,चुनावी दौर शुरू होते ही गरीबो की झोली मे आश्वासन और भरोसो का लग जाता है अंबार ,हर कोई हमारे भले की बात करता है हमे भी लगने लगता है कि शायद कुछ बदलेगा बुढ़ापे की आस मिलेगी हर कोई कहता है मुझ पर भरोसा करो मै आपको वृद्धा पेंशन, सरकारी योजनाओं का हर लाभ मै दिलाऊंगा मुझे जिताओ आपके अच्छे दिन आएंगे इस तरह का वादा करने कई लोग आते है और वादा कर गरीबो के मताधिकार से वोट लेने के बाद भूल जाते है इसके बाद कई जगह कई लोग वृद्धा पेंशन करने के नाम पर लेते है पैसे और कहते हैं आपका वृद्धा पेंशन करवा दूंगा फॉर्म वगैरह भरने मे लगेगा इतना पैसा, कोयली देवी कहती है कि मेरी उम्र 70 वर्ष है आज तक मुझे पेंशन नहीं मिला जबकि मुझे जीने के लिए अत्यंत ही दुख का सामना करना पड़ रहा है अब दुख का सामना करने की हिम्मत नही हो रही है सरकारी पेंशन की आस में कई लोगों से उधार लेकर दिए कई लोगों को पैसे लेकिन नही हो पाया आज तक हमारा वृद्धा पेंशन शायद अब भगवान भरोसे जिंदगी की अंतिम सांस ले पाऊंगी