उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में नगर निकाय, खूंटी के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों से नगर पंचायत क्षेत्र में क्रियान्वित दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन – शहरी व शहरी जलापूर्ति योजना प्रगति के संबंध विस्तार से जानकारी प्राप्त की और कार्यपालक, पदाधिकारी, नगर पंचायत, खूंटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मौके पर उपायुक्त को नगर पंचायत, खंूटी की सीटी मैनेजर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत निकाय स्तर पर अबतक 88 जाॅब कार्ड निर्गत किये गये हैं। साथ ही कार्य मांग के आधार पर 25 श्रमिकों को कार्य आवंटित किया गया है। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कम से कम 100 जाॅब कार्ड निर्गत करने व 50 श्रमिकों को कार्य का आवंटन करने का निर्देश दिया।
बैठक में नगर पंचायत, खूंटी की सीटी मैनेजर द्वारा बताया गया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के अंतर्गत विके्रताओं का मीडटर्म सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न कर लिया गया है। बताया गया कि 203 आवेदकों का र्पोटल पर आॅन लाईन आवेदन किया गया है। इसमें से 62 आवेदकों को ऋण मुहैया करा दिया गया है। वहीं 63 लाभुकों के आवेदन ऋण के लिए स्वीकृत किये गये हैं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर इस सप्ताह कम से कम 30 और आवेदकों को ऋण मुहैया कराने की दिशा में पहल सुनिश्चित करें।