18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू के सभी पर्यटक स्थलों के विकास के लिए किए जा रहे...

पलामू के सभी पर्यटक स्थलों के विकास के लिए किए जा रहे हैं कार्य: उपायुक्त

उपायुक्त-सह- अध्यक्ष जिला पर्यटन संवर्धन समिति श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 11 जनवरी 2021 को समाहरणालय के सभागार में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले भर में मौजूद विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु चर्चा की गई। बैठक में पूर्व से कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा एवं नये पर्यटक स्थलों के अनुमोदन हेतु चर्चा की गई।
बैठक में मौजूद जिला योजना पदाधिकारी सह जिला पर्यटन पदाधिकारी शाहिद अहमद ने बताया कि चैनपुर प्रखंड के बभण्डी ग्राम में स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में शौचालय तथा कवर स्टेज का निर्माण विभाग से स्वीकृति प्राप्त करने के बाद पूर्ण कर लिया गया है। जिला योजना पदाधिकारी, पलामू द्वारा बताया गया कि पर्यटन मद अंतर्गत शाहपुर किला के ऐतिहासिक स्थल का संरक्षण एवं विकास कार्य का मो0 361.55 लाख रूपये का डी0पी0आर0 पर्यटन विभाग को भेजते हुए प्रशासनिक स्वीकृति एवं सरंक्षण का कार्य किसी विशेषज्ञ/कंसलटेंट से कराने हेतु नामित करने का अनुरोध किया गया था, परन्तु अबतक इस सन्दर्भ में विभाग से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उपायुक्त ने पर्यटन विभाग को स्मार पत्र भेजने हेतु निदेश दिया। जिला पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि हैदरनगर देवी धाम मंदिर परिसर में सामुदायिक शौचालय स्नानागार आरो तथा पेभर ब्लॉक का निर्माण, स्ट्रीट लाइट एवं स्टील डस्टबिन का अधिष्ठापन कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है।
बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमण्डल, मेदिनीनगर द्वारा बताया गया कि पर्यटन मद से कोयल रिभर भ्यू का निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नदी में अत्यधिक जल बहाव के कारण नहीं हो पाया है। माह मार्च से ग्रीष्म त्रृतु प्रारंभ होने के बाद नदी में जल प्रवाह कम होने के पश्चात कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, एन0आर0ई0पी0, पलामू/जिला पर्यटन पदाधिकारी, पलामू को सभी योजनाओं का निर्माण कार्य अविलंब पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर अपर समाहर्ता श्री सुरजीत कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी शाह जिला पर्यटन पदाधिकारी शाहिद अहमद, सदर सीओ राम नरेश सोनी, सदर बीडीओ अफजर हसनैन, एडीएफ अक्षय एवम चितवन सहित अन्य मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments