35.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - ए एस कालेज में एनएसएस ने मनायी स्वामी विवेकानन्द की...

देवघर – ए एस कालेज में एनएसएस ने मनायी स्वामी विवेकानन्द की जयंती, ली उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ

देवघर । सोमवार को ए एस महाविद्यालय देवघर के राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्वामी विवेकानंद के जयंती के पूर्व संध्या पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानन्द के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ किया गया।सभी लोग स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का सपथ लिए। इस मौके पर एन एस एस स्वयंसेवके आर कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा के प्रेरणादायक है उनके मार्गदर्शन में हम सभी युवा उनकी राह में चलने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा सभी स्वमसेवको ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, मकसूद अन्सारी, अनामिका कुमारी, कल्पना कुमारी, चांदनी कुमारी, पंकज कुमार, मुकेश कुमार,अंजली कुमारी, पंकज कुमार,लवली कुमारी,मुस्कान कुमारी,तनिष्का, मनीष, महेश, प्रदीप, प्रशांत शंकर, रजनी, मुस्कान सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments