13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
Homeझारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 75.01 % परीक्षार्थी हुए सफल

झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 75.01 % परीक्षार्थी हुए सफल

झारखंड मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 75.01 % परीक्षार्थी हुए सफल

रांची: झारखंड एकेडेमिक बोर्ड के 10वीं  के  परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं, जिसमें  75. 01 % छात्रों ने सफलता पायी है… शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने JAC कार्यालय में परिणाम जारी किया… शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम पर संतोष जताया है… बता दें की मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 85 हज़ार 144  छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 2,88,928 चाट पास हुए हैं… डिवीज़न वाइज रिजल्ट :1 लाख 48 हजार 51 छात्र प्रथम श्रेणी में पास1 लाख 24 हज़ार 36 छात्र सेकंड डिवीज़न में पास16 हज़ार 841 छात्र तृतीय श्रेणी में पासजिला वाइज रिजल्ट :अगर जिला वार बात करें तो मैट्रिक परीक्षा परिणाम में कोडरमा ने बाजी मारी है, जबकि दूसरे स्थान पर राँची जिला रहा है, परिणाम में पलामू तीसरे स्थान परहाही… मैट्रिक परीक्षा परिणाम में शिक्षा मंत्री का ज़िला गिरीडीह पाँचवें स्थान पर रहा और पाकुड़ जिला का रिज़ल्ट सबसे ख़राब आया है… 

Most Popular

Recent Comments