दिनांक 08 जुलाई 2020 को वन प्रमंडल साहिबगंज द्वारा डिहारी गांव में ग्रामीण वन महोत्सव का आयोजन किया गया ।वन महोत्सव का मुख्य उदेश्य वन बचाने एवं जलवायु परिवर्तन से नुकसान को बचाना रहा ।इसी संबंध में उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, तथा जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल ने गंगा तट के 46 किलीमेटर क्षेत्र में हो रहे वृक्षारोपण में श्रमदान किया।उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि गंगातट के 46 किमी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जा रहा है जिसका उद्देश्य गंगा के कटाव को रोकना है, साथ ही साथ यहां फ़लदार वृक्षों के लगाए जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों की आय का स्रोत भी बढ़ेगा।इसी क्रम में शहीद कुंदन ओझा के परिवारजनों ने भी शहीद कुंदन के याद में स्मृतिस्वरूप वृक्षारोपण किया । एवं देश के लिए शहीद होने वाले मुन्ना यादव तथा कुलदीप उरांव की याद में भी स्मृतिस्वरूप वृक्षारोपण किया गया ।कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों ने आम, पीपल, सागवान, शाल आदि के पेड़ लगाए।वन पदाधिकारी विकास पालीवाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा जिले में 1.5 लाख वृक्ष लगाए जा रहे हैं। साथ ही यह वृक्ष आगे मिट्टी कटाव भी रोकेगा।उन्होंने बताया डिहरी गांव में वृक्षारोपण में कुछ पैच शहीदों की स्मृति के लिए भी बनाये गए हैं ।