14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - जसीडीह में मनी दिशोम गुरु पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद शिबू सोरेन...

देवघर – जसीडीह में मनी दिशोम गुरु पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद शिबू सोरेन की 77 वीं जन्म दिन

जसीडीह । सोमवार को शाम के 5:00 बजे जसीडीह मुख्य चौक पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 77 वा जन्मदिवस केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी उपस्थित लोगों द्वारा उनकी लंबी उम्र की कामना की गई एवं झारखंड अलग राज्य में उनकी भूमिका पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर मोर्चा के वरिष्ठ नेता सरोज सिंह ने कहा कि शिबू सोरेन नहीं होते तो झारखंड अलग राज होना आसान नहीं था, एक छोटे बच्चे के द्वारा केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान देवघर प्रखंड अध्यक्ष विपिन यादव संतोष सिंह राकेश राम ऋषि वीरेंद्र कुमार सिंह मोहम्मद शरीफ मोहम्मद मकसूद शेखर प्रसाद रावत उमेश कुमार यादव नारायण महथा रंजीत कुमार पंडित भोला जी परमेश्वर मांझी राजा साहिल आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments