18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeNationalअब चीन सीमा के करीब पैन्गोंग झील जा सकेंगे भारतीय पर्यटक

अब चीन सीमा के करीब पैन्गोंग झील जा सकेंगे भारतीय पर्यटक

नई दिल्ली।एलएसी पर भारत और चीन के बीच गतिरोध की वजह बने विवादित क्षेत्रों में से सबसे प्रमुख पैन्गोंग झील तक अब भारतीय सैलानी जा सकेंगे।इस खूबसूरत झील का नजारा देखने के लिए पर्यटकों को इनर लाइन परमिट लेना होगा।लद्दाख के पहाड़ों के बीच खारे पानी की इस सुंदर एंडोर्फिक झील का एक तिहाई क्षेत्र भारत में और बाकी हिस्सा तिब्बत के साथ चीन के इलाके में पड़ता है।
पैन्गोंग झील वास्तविक नियंत्रण की चीन-भारतीय लाइन पर पड़ती है और इस खूबसूरत झील की यात्रा करने के लिए इनर लाइन की अनुमति लेनी होगी।लेह लद्दाख के उपायुक्त ने इनर लाइन परमिट लेने के लिए वेबसाइट http://lahdclehpermit.in लांच की है।इस पोर्टल पर जाकर भारतीय पर्यटक पैन्गोंग झील जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।कोरोनाकाल की वजह से कुछ शर्तें भी रखी गई हैं जैसे उन्हीं सैलानियों को इनर लाइन परमिट मिलेगा जिनकी कोविड-19 परीक्षण रिपोर्ट 72 घंटे पहले तक नकारात्मक होगी।ऐसे पर्यटक बिना किसी प्रतिबंध के लद्दाख के सभी सार्वजनिक स्थानों पर जा सकेंगे।कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना भी पर्यटक राज्य में प्रवेश कर सकते हैं,लेकिन उनकी एक होटल में 7 दिनों के लिए न्यूनतम बुकिंग होनी चाहिए।उन्हें 7 दिनों के लिए एक ही होटल के परिसर में रहना होगा और इसके बाद ही वे राज्यभर में सार्वजनिक स्थानों पर जा सकते हैं।
लद्दाख के पहाड़ों के बीच पैन्गोंग झील ​​भारत से तिब्बत तक 134 किलोमीटर लंबी है और ​​देश में स्थित सबसे ऊंंची झीलों में से एक है।करीब 4350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पैन्गोंग झील देश के सबसे बड़े पर्यटक आकर्षणों में से एक है।इस झील की सुंदरता और आकर्षण ने पूरे देश और उससे बाहर के लोगों को आकर्षित किया है। रामसर कन्वेंशन के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व के साथ एक आर्द्रभूमि के रूप में पहचाने जाने की प्रक्रिया में इस झील की पहचान की जाती है।अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक रहा तो पैन्गोंग झील दक्षिण-एशिया में पहली सीमा-पार आर्द्रभूमि होगी।
सुरम्य सुंदरता के लिए बेजोड़ यह झील इसलिए भी सैलानियों को आकर्षित करती है क्योंकि इसका रंग बदलता रहता है।हिमालयन रेंज में स्थित यह लेह से लगभग 140 किमी. दूर पूर्वी लद्दाख में है।पैन्गोंग झील का नाम एक तिब्बती शब्द बैंगोंग से पड़ा है जिसका अर्थ है एक संकरी और मुग्ध झील।इसका एक तिहाई क्षेत्र भारत में और बाकी हिस्सा तिब्बत के साथ चीन के इलाके में पड़ता है।झील तक पहुंचने के लिए लेह से पांच घंटे की ड्राइव करनी होगी।इस यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा वह मार्ग है जो झील की ओर जाता है।झील तक पहुंचने के लिए लद्दाख से होकर गुजरना होगा जो देश का एक और पर्यटक आकर्षण है और चांग ला की दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे मोटरेबल माउंटेन दर्रे से होकर गुजरता है।यह स्थान कई छायाकारों के लिए भी पसंदीदा रहा है।
पैन्गोंग झील की यात्रा सर्दियों के दौरान न करने की सलाह दी गई है क्योंकि इस मौसम में खारा पानी होने के बावजूद झील पूरी तरह जम जाती है।झील के बारे में दिलचस्प तथ्य यह भी है कि इसमें किसी भी तरह की वनस्पति या जलीय जीवन नहीं है।इसके बावजूद सैलानियों को कई प्रवासी पक्षी जैसे काले गर्दन वाले क्रेन और सीगल देखने को मिलेंगे।यह स्थान पक्षी प्रेमियों के लिए विशेष रूप से खास है,इसलिए इन पक्षियों की गतिविधियां देखने के लिए झील के किनारे पर डेरा डाल सकते हैं।पैन्गोंग झील चीन सीमा के बहुत करीब है,इसलिए केवल निश्चित क्षेत्र तक ही जाने की अनुमति मिलेगी।इस झील के किनारे बॉलीवुड फिल्म 3 इडियट्स की शूटिंग की जा चुकी है।फिल्म के एक दृश्य में करीना कपूर स्कूटर पर सवार होकर आमिर खान से मिलने जाती हैं,वह पैन्गोंग झील है।
चीन का गुरूर चूर
भारतीय रणबांकुरों ने चीनी सेना का गुरूर लगातार तोड़ा है। बीते चार दिनों में तीन बार घुसपैठिए चीनी सैनिकों को न केवल खदेड़ा है, बल्कि ‘ब्लैक टॉप’, चुनार सरीखी पहाड़ी पोस्टों पर भारत का तिरंगा लहराया है। ‘ब्लैक टॉप’ से चीन की सेना के कैमरे, सर्विलांस सिस्टम और मैकेनिज्म आदि तोड़फोड़ कर दी।
भारत ने चीन को लौटाया रास्ता भटका सैनिक।
11 जनवरी 2021
भारत, चीन ने एक और दौर की ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता की
नयी दिल्ली, (भाषा) पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो झील इलाके में चीन की ‘‘उकसाने वाली कार्रवाई’’ के कुछ दिनों बाद क्षेत्र में बुधवार को स्थिति संवेदनशील बनी रही, जबकि दोनों पक्षों के सेना कमांडरों ने तनाव घटाने के लिये एक और दौर की वार्ता की है। सरकारी सूत्रों ने यह…

Most Popular

Recent Comments