आज उपायुक्त, खंूटी की अयक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक आयोजित हुई। इसमें आगामी 16 जनवरी को जिले में प्रारंभ होने वाले पहले चरण के तहत कोविड टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन, खूंटी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।
मौके पर सिविल सर्जन, खूंटी प्रभात कुमार ने उपायुक्त को बताया कि प्रथम चरण में प्रारंभ हो रहेे कोविड वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं। प्रथम चरण में लगभग 3,000 हेल्थ वर्कर को कोविड़ वैक्सीन दी जाएगी। कोविड वैक्सीन को सुरक्षित रखने हेतु जिला अंतर्गत 07 कोल्ड चेन स्टोर स्थापित किये गये हैं। कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में 13 प्वांइट बनाये गये हैं। इन प्वांट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। तमाम कोल्ड चेन स्टोर में आइस लाइन रिफ्रिजरेटर, डीप फ्रीज, वैक्सीन कैरियर, आईस पैक, कोल्ड बाॅक्स सहित सभी इंतजाम कर लिये गये हैं। बाधित विद्युत आपूर्ति से निपटने के लिए बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है।
सिविल सर्जन,खूंटी ने बैठक में कहा कि कोविड वैक्सीन सभी के लिए नया है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीे है। उन्होंने बताया कि अगर किसी तरह का साइड इफेक्ट होता भी है तो इससे निपटने की तमाम व्यवस्थाएं भी कर ली गईं हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय फेज की तैयारी भी प्रारंभ कर दी गई है। इस फेज में फ्रांट लाइन वर्ककर, पुलिस बल, सीआरपीएफ को कोविड वैक्सीन दी जाएगी।