रामगढ़: मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कार्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्तमान में कार्य विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्य की जानकारी ली।इस दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के प्रति हो रहे कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को निरीक्षण के दौरान निर्धारित प्रारूप में विवरणी भरकर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।पूर्ण योजनाओं के हैंडोवर से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अभियंताओं को जिन योजनाओं में कार्य पूर्ण कर लिया गया है उसे ससमय संबंधित विभाग को हैंडओवर करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने हैंडोवर के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दियाबैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिया कि अगर किसी योजना के क्रियान्वयन के दौरान जमीन संबंधित किसी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो वे तुरंत इसकी सूचना अपर समाहर्ता अथवा अनुमंडल पदाधिकारी को दें।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।