पलामू जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2021 के संध्या 5:00 तक विस्तारित की गई है। ऐसी स्थिति में इच्छित उम्मीदवार अब 20 जनवरी 2021 को संध्या 5:00 तक आवेदन कर सकते हैं। तिथि में विस्तार पलामू जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डालटनगंज, हुसैनाबाद, सतबरवा एवं छतरपुर के लिए किया गया है।
जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डालटनगंज, हुसैनाबाद, सतबरवा एवं छतरपुर में नामांकन हेतु आवेदन पत्रों की मांग की गई थी। इसकी अंतिम तिथि 12 जनवरी 2021 संध्या 5:00 बजे तक निर्धारित थी, परंतु आवेदनों की संख्या कम होने एवं एनसीभीटी(NCVT) से नामांकन की अंतिम तिथि विस्तारित होने की प्रत्याशा में पुनः आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि को 20 जनवरी 2021 के संध्या 5:00 बजे तक विस्तारित की गई है। विशेष जानकारी के लिए संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क स्थापित किया जा सकता है एवं विस्तारित नामांकन तिथि की सूचना पलामू जिला के अधिकृत वेबसाइट www..palamu.nic.in पर भी देखी जा सकती है।