16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - राज्य में बढ़ी आपराधिक घटनाएं रोकने में सरकार दिख रही...

देवघर – राज्य में बढ़ी आपराधिक घटनाएं रोकने में सरकार दिख रही है विफल : आजसू

देवघर । पूरे झारखंड में अपराध की घटनाएं बढ़ी है ओर सरकार इसे रोकने में विफल दिख रही हैं इधर देवघर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से विफल दिख रहा है। उक्त बातें आजसू जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि गत 4 जनवरी को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के ट्यूनिया गांव के निवासी आजसू पार्टी के पूर्व के केंद्रीय समिति सदस्य सह आजसू नेता डॉ कुलदेव प्रसाद सिंह यादव के पुत्र शहर के वैद्यनाथ पुर मुहल्ले के निवासी शिवानंद सिंह उर्फ छोटू और दो साथियों को एक साथ में तीन तीन हत्याएं हुई, लेकिन आज तक ना ही अपराधियों का पता चला है ना पुलिस किसी नतीजे पर पहुंची है । इसी क्रम में आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह के साथ में जिला संगठन सचिव जितेंद्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने उनके गांव जाकर परिजनों को ढाँढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ पूरा आजसू परिवार साथ खड़ी है। इधर श्री साह ने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल देवघर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करके आगे की कार्रवाई की मांग करेगी और अगर उचित जांच नहीं होती है तो आजसू पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। साथ ही साथ झारखंड सरकार से भी मांग करेगी की इस तीन तीन हत्याओं का सीबीआई जांच किया जाए ताकि मृतक के परिवार को इंसाफ मिले।

Most Popular

Recent Comments