आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत, खूँटी अन्तर्गत निर्माणाधीन खूँटी शहरी जलापूर्ति एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त, आई0टी0डी0ए0 निदेशक, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, खूँटी, नगर प्रबंधक, नगर पंचायत, खूँटी, श्री प्रेम प्रकाश, निदेशक, के0एम0एस0डब्लू0, श्री सौरभ अधिकारी, स्टेट हेड, जुडको के मुख्य अधिकारी, सहायक परियोजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम खूँटी शहरी जलापूर्ति के डब्लू0टी0पी0 का निरीक्षण किया गया। इसमें उपायुक्त द्वारा एजेंसी श्रीराम ई0पी0सी0 को निर्देश दिया गया कि प्लांट क्षेत्र में सभी ओर वृक्षारोपन करें एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। तत्पश्चात तजना स्थित इन्टेक वेल का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा इन्टेक वेल के चारों ओर वृक्षारोपन करने एवं कहीं-कहीं हो रहे लिकेज को दुरुस्त करने के निर्देश दिया गया। खूँटी शहरी जलापूर्ति का लक्ष्य शहर वासियों को 24 घंटे जलापूर्ति करने का है।
इस सम्बंध में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।