13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeओरमांझी हत्याः सूफिया परवीन का कातिल शेख बिलाल गिरफ्तार

ओरमांझी हत्याः सूफिया परवीन का कातिल शेख बिलाल गिरफ्तार

बहुचर्चित ओरमांझी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेख बिलाल को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार बिलाल को सिकिदरी के कूटे गांव से गिरफ्तार किया गया है. सूफिया हत्याकांड में बिलाल की पहली पत्नी व बेटा पहले से ही पुलिस हिरासत में है.
मालूम तीन जनवरी को ओरमांझी स्थित साईनाथ यूनवर्सिटी के पीछे जंगली इलाके से एक महिला की सिर कटी निर्वस्त्र लाश मिली थी. करीब नौ दिन बाद पुलिस महिला की पहचान उजागर करने में सफल रही थी. शेख बिलाल रांची के चंदवे का रहने वाला है. इसके घर से कुछ दूर स्थित एक खेत से युवती का शव 12 जनवरी को बरामद हुआ था. मृतका सूफिया आरोपी बिलाल की दूसरी पत्नी थी. अब बिलाल की गिरफ्तारी से पूरे मामले से पर्दा उठेगा.
शुरू में ब्लाइंड मर्डर माने जा रहा इस केस के सामने आने के ग्यारहवें दिन बिलाल की गिरफ्तारी के साथ ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया है. बताया जा रहा है कि उसने कूटे गांव में शरण ले रखी थी. अब से थोड़ी देर पहले वह ऑटो से जा रहा था, तो पुलिस ने पांचा गांव के पास पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया.

Most Popular

Recent Comments