बहुचर्चित ओरमांझी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेख बिलाल को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार बिलाल को सिकिदरी के कूटे गांव से गिरफ्तार किया गया है. सूफिया हत्याकांड में बिलाल की पहली पत्नी व बेटा पहले से ही पुलिस हिरासत में है.
मालूम तीन जनवरी को ओरमांझी स्थित साईनाथ यूनवर्सिटी के पीछे जंगली इलाके से एक महिला की सिर कटी निर्वस्त्र लाश मिली थी. करीब नौ दिन बाद पुलिस महिला की पहचान उजागर करने में सफल रही थी. शेख बिलाल रांची के चंदवे का रहने वाला है. इसके घर से कुछ दूर स्थित एक खेत से युवती का शव 12 जनवरी को बरामद हुआ था. मृतका सूफिया आरोपी बिलाल की दूसरी पत्नी थी. अब बिलाल की गिरफ्तारी से पूरे मामले से पर्दा उठेगा.
शुरू में ब्लाइंड मर्डर माने जा रहा इस केस के सामने आने के ग्यारहवें दिन बिलाल की गिरफ्तारी के साथ ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया है. बताया जा रहा है कि उसने कूटे गांव में शरण ले रखी थी. अब से थोड़ी देर पहले वह ऑटो से जा रहा था, तो पुलिस ने पांचा गांव के पास पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया.