33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsPalamuपलामू - उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन

पलामू – उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन

उपायुक्त श्री शशि रंजन ने शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगाया,जहां दूर दराज़ से लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं एवं मांग से उपायुक्त को अवगत कराया।
इस मौके पर चैनपुर से आये दिव्यांग बीरबल कुमार ने उपायुक्त से व्हीलचेयर हेतु आवेदन दिया। उपायुक्त ने उनके आवेदन को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द बीरबल कुमार को व्हील चेयर दें जिससे उनके दिनचर्या के काम में आसानी हो सके।
पंजरी कला विश्रामपुर से आए कामेश्वर दुबे ने बताया कि ब्रह्मोरिया मोड़ से रेहला भाया लालगढ़ रोड पथ निर्माण विभाग के द्वारा रोड बनाया जा रहा है। जिसकी चौड़ाई 50 फीट है। उनके घर के पास 50 फीट से अधिक चौड़ी रोड है जिसके बावजूद उनके जमीन को उपयोग करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने उपायुक्त से उक्त मामले की जांच करवाने हेतु आवेदन दिया। वही जनता दरबार में पहुंचे बैजनाथ प्रसाद ने राशन कार्ड में नाम सुधारने हेतु उपायुक्त के समक्ष आवेदन दिया। पांकी प्रखण्ड के तेतराई ग्राम से पहुंचे सुरेंद्र मिस्त्री ने बताया कि सरकार द्वारा 1964 में पीने के पानी हेतु कुआं का निर्माण किया गया था। जागेश्वर मिस्त्री के द्वारा कुएं के पास जमीन किराए पर मकान बना लिया गया है और वह अपने घर के नाली का पानी कुआं में गिर आ रहा है। मना करने पर गाली गलौज तथा लाठी डंडा से मारने पर उतारू हो जा रहा है। उपायुक्त ने सभी आवेदनों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
चैनपुर प्रखण्ड के करसी ग्राम से आयीं देवंती देवी ने उपायुक्त के समक्ष वृद्धा पेंशन बनवाने हेतु तथा नवाटोली वार्ड नंबर 14 से पहुंची पानपति देवी ने विधवा पेंशन हेतु आवेदन दिया। उपायुक्त ने त्वरित लाभ दिलवाने हेतु उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देशित किया।

Most Popular

Recent Comments