देवघर। उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड वैक्सिन को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा डिस्ट्रिक्ट और रीजनल वार्ड में कोविड वैक्सिन को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों एवं वाकिंग कूलर, वाकिंग फ्रीज़र, बिजली व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं से अवगत हुए। साथ ही कि जाने वाली अन्य तैयारियों एवं कोरोना वैक्सीन के रख रखाव व टीकाकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सिन को लेकर की गई आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त रखें, ताकि वैक्सिन आने के बाद किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने परे। साथ ही उन्होंने वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण, वैक्सीनेशन एवं आब्जर्वेशन की व्यवस्था, आइस कंडीशनिंग की व्यवस्था तथा डाक्यूमेंटेशन की व्यवस्थाओं आदि से अवगत हुए।
*■ सुरक्षा और सावधानी का रखे विशेष रूप से ख्याल:- उपायुक्त ….*
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री द्वारा सदर अस्पताल परिसर के रीजनल कोल्ड चैन से संताल परगना के सभी जिले एवं गिरिडीह जिला हेतु वैक्सीन के पहले डोज को हरी झंडी दिखाकर वैक्सिन वैन से रवाना किया गया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में निजी व सरकारी अस्पतालों से जुड़े हेल्थ वर्करों का टीकाकरण सबसे पहले होगा। इनमें आशा वर्कर, स्टाफ नर्स, चिकित्सक, नर्सिंग सिस्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सहायक कर्मचारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम एमपीएचडब्ल्यू), आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी वर्कर व सहायिका का टीकाकरण होगा। इसके अलावे उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए केंद्र पर तीन रूम बनाए जा रहे हैं। जिसमें वेटंग एरिया, वैक्सीनेशन रूम, ऑब्जर्वेशन रूम होगा। यदि किसी को टीका के दौरान रिएक्सन होता हैं तो उसके लिए टीकाकरण केंद्र कीट उपलब्ध करवा दिया गया हैं। टीकाकरण रूम में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। वैक्सिन के एक वाइल में 10 लोगों को टीका दिया जायेगा। प्रत्येक व्यक्ति को पांच एमएल कैरोना वैक्सीन की दवा दी जायेगी।
*■ कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता और सावधानी अति आवश्यक:- उपायुक्त….*
इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि नियमित रूप से हाथ धोना, मास्क पहनना और शारीरिक दूरी बनाने कर रखना भी कोरोना की दवा के समान ही है। इतने समय तक कोरोना से लडऩे में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर्याप्त रही है। ऐसे में जब तक दवाई नही तब तक हमें पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल पर चलना होगा।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, प्रभारी सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्त्ता, गोपनीय प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त डॉ सुनील तिवारी, डॉ सत्येंद्र, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, चिकित्सक आदि उपस्थित थें।