13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeधनबाद - अस्पताल से फरार चोरी के आरोपी इम्तियाज अंसारी को पुलिस...

धनबाद – अस्पताल से फरार चोरी के आरोपी इम्तियाज अंसारी को पुलिस ने दबोच लिया

धनबाद : धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल से फरार चोरी के आरोपी इम्तियाज अंसारी को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है।आरोपी के दो और साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।पुलिस ने उसे केंदुआडीह चार नम्बर से आरोपी को दबोचा. इसी के साथ उसके दो साथी बबलू और कुंदन ठठेरा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।पुलिस का कहना है कि ये भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहे हैं।
पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर लिया था।बाद में आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में एसएनएमएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां 22 दिसंबर को इम्तियाज निगरानी में तैनात पुलिस जवानों को चकमा देकर अस्पताल से हथकड़ी समेत फरार हो गया।इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने ड्यूटी में तैनात दोनों जवानों को सस्पेंड कर दिया था।

Most Popular

Recent Comments