सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन ने 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर आज सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम के साथ एलईडी वैन को समाहरणालय परिसर से रवाना किया।
जिला सड़क सुरक्षा समिति, खूंटी द्वारा संचालित उक्त एलईडी वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। साथ ही वीडियो क्लिप का प्रदर्शन कर सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम 2019 के संबंध में प्रचार-प्रसार करेगी। आमलोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया जाएगा। उन्हें यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। हेलमेट पहनने फायदे से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया जाएगा। लोगों को जागरूक किया जाएगा कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए।
आमजनों को अवगत कराया जाएगा कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के उपयोग करने से घ्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। लोगों को पे्ररित किया जाएगा कि वाहन सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिए। साथ ही जल्दीबाजी में वाहनों को ओवर टेक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।