16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा द्वारा किया गया सदर अस्पताल...

रामगढ़ – माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा द्वारा किया गया सदर अस्पताल रामगढ़ का निरीक्षण

रामगढ़: माननीय सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र श्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को रामगढ़ जिले के छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सबसे पूर्व सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी ने माननीय सांसद का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।माननीय सांसद द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ में कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉक्टर ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा माननीय सांसद को जिले में टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान माननीय सांसद ने टीकाकरण हेतु अस्पताल में बनाए गए वेटिंग रूम वैक्सीनेशन रूम एवं मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण कर वह हो रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान माननीय सांसद ने मौजूद चिकित्सकों, अधिकारियों एवं अन्य लोगों के बीच मास्क का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना टीकाकरण हेतु सदर अस्पताल पहुंचे लोगों के बीच टीकाकरण प्रमाण पत्र का भी वितरण किया। इस दौरान माननीय सांसद ने अस्पताल में मौजूद लोगों से बात करते हुए उन्हें अस्पताल के माध्यम से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।मौके पर प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रथम चरण में चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों आदि को कोरोना का टीका दिया जा रहा है क्योंकि वे सुरक्षित रहेंगे तब ही वे हमारी सुरक्षा कर सकेंगे इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं अन्य को टिका दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा की यह बात सच है कि अब कोरोना टिकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा कम नही हुआ है इसलिए यह जरूरी है कि हम सभी मास्क एवं सामाजिक दूरी संबंधित दिशा निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल मे बेहतरीन कार्य करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।इस दौरान सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, चिकित्सकों, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments