19.1 C
New Delhi
Wednesday, December 25, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

रामगढ़ – गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की बैठक

रामगढ़: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपविकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति श्री जी द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन, झंडोतोलन, परेड, झांकी सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया की गणतंत्र दिवस के आयोजन पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए एवं सभी के द्वारा पूरे समय मास्क लगाकर रखा जाए।
बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हू मैदान में साफ सफाई एवं जमीन समतलीकरण के प्रति हुए कार्यों की कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से ली।
सिविल सर्जन रामगढ़ को कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति हेतु मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
बीते वर्ष बेहतरीन कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बंध में सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य, समाज कल्याण सहित कुल 8 विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी, 8 दलों द्वारा परेड एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी जाएगी।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9ः05 बजे से शुरू होगा। उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10ः35 बजे, उप विकास आयुकत कार्यालय में प्रातः 10ः40 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 10ः55 बजे , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 11:00 बजे एवं पुलिस लाईन रामगढ़ में प्रातः 11ः15 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
इन सबके अलावा उक्त बैठक के दौरान झंडोत्तोलन के समय परेड की व्यवस्था, परेड के पूर्वाभ्यास की व्यवस्था, राष्ट्रीय गान, विधि व्यवस्था आदि विषयों पर भी चर्चा करते हुए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments