28.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन...

रामगढ़ – 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़: मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सौरभ प्रसाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप एवं वाहन शोरूम के प्रतिनिधियों के साथ 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बैठक की गई।बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि इस वर्ष 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18 जनवरी 2021 से दिनांक 17 फरवरी 2021 तक मनाया जा रहा है जिसका थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रखा गया है।बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों से बिना हेलमेट एवं मास्क लगाएं पेट्रोल पंप पर आए किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल ना देने एवं पेट्रोल पंप पर सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी वाहन शोरूम प्रतिनिधियों से वाहन की बिक्री करते वक्त ग्राहक को हेलमेट, सीट बेल्ट आदि सुरक्षा संबंधित मानकों की विस्तार से जानकारी देने की अपील की। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में शोरूम में सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर बैनर का उपयोग करने की भी बात कही।बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों को 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ, सड़क सुरक्षा पदयात्रा, झांकी, सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली आदि कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी।बैठक के दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी बिजनेस एनालिस्ट सड़क सुरक्षा उज्जवल कुमार, मनीष कुमार तकनीकी विशेषज्ञ, विभिन्न पेट्रोल पंप वाहन शोरूम के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments