रामगढ़: मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सोमवार को दुलमी प्रखंड अंतर्गत सोसो, पोटमदगा एवं सिकनी में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामाजिक सुरक्षा शाखा श्रीमती रजनी रेजिना इंदवार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी श्री विजय मिश्रा एवं अंचल अधिकारी दुलमी श्रीमती किरण सोरेंग के द्वारा लोगों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उनके द्वारा प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से आये 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री राज्य बृद्धा अवस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के उद्देश्य से दिए गए आवेदनो को प्राप्त किया गया।गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जिनके पास किसी भी तरह का राशन कार्ड हो अथवा बीपीएल धारी हो वे आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति, राशन कार्ड अथवा बीपीएल कार्ड की छाया प्रति एवं घोषणा पत्र के साथ नजदीकी अंचल अथवा प्रखंड कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं।