अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने पर उप विकास आयुक्त ने की कार्रवाईलेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय में बिना सूचना लगातार अनुपस्थित रहने के कारण प्रखंड की लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर(डीआरडीए)श्री स्वाति कुमारी को उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने कार्यमुक्त कर दिया।उप विकास आयुक्त श्री शेखर जमुआर ने बताया कि लेखापाल- सह- कंप्यूटर ऑपरेटर दिनांक 28 नवंबर 2019 से लगातार अनाधिकृत रूप से प्रखंड कार्यालय में अनुपस्थित रही है।अनुपस्थित रहने के कारण लेखापाल से दो बार स्पष्टीकरण की मांग भी पूर्व में ही कि गयी थी जिसके पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी लेस्लीगंज- सह- सहायक दंडाधिकारी एवं सहायक समाहर्ता पलामू से प्राप्त प्रतिवेदन तथा जिला स्तरीय चयन समिति में लिए गए निर्णय एवं उपायुक्त पलामू द्वारा प्राप्त अनुमोदन के आधार पर लेखापाल- सह- कंप्यूटर ऑपरेटर, (प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण), प्रखंड लेस्लीगंज को तत्काल प्रभाव से संविदा रद्द करते हुए कार्यमुक्त कर दिया गया।