जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खूंटी के सौजन्य से नगर भवन, खूंटी मेें जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन, उप विकास आयुक्त, खूंटी श्री अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, खूंटी श्री अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी श्री हेमंत सती सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के उद्येश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समुदाय द्वारा, समुदाय के लिए, समुदाय तक पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का अभियान- जल जीवन मिशन है। उन्होंने कहा कि यह अभियान ग्राम पंचायत, ग्राम जल सहिया सहित आम लोगों के सहयोग के बगैर सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाना है। उन्होंने कहा कि उक्त मिशन को सफल बनाने निमित अभियान के प्रति समुदाय को जागरुक व राजी करना और संबंधित सरकारी विभागों से तालमेल अतिआवश्यक है।
उन्होंने कहा कि योजना के संचालन और रखरखाव के प्रति जबावदेही सुनिश्चित कराना समुदाय की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के प्रति सजग होना एवं जल स्त्रोतों के आसपास की सफाई रखना पंचायत के समुदाय को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने जल सहिया की जबावदेही की चर्चा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना के संदेश को गांव में जन-जन तक पहुंचाना, जल स्त्रोत और जल के गुणवता की जांच कराने की जिम्मेदारी ग्राम सहिया की होती है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु प्रत्येक गांव में युवक व युवतियों को मरम्मत कार्य के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालयों में जल स्त्रोत की स्थापना के लिए पहले करने की आवश्यकता हे। साथ ही बच्चों-बच्चियों को शुद्ध जल के उपयोग से होने वाले फायदों व जल स्त्रोत से उपलब्ध शुद्ध पेयजल पीने के लिए पे्ररित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को चाहिए कि विद्यालय में आयोजित होने शिक्षक-अभिभावक बैठक में बच्चों के माता-पिता को शुद्ध पेयजल, उसके सुरक्षित रखरखाव और फायदों से अवगत कराएं।
कार्यशाला में उप विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना आवश्यक होगा। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों व जल सहियाओं के सहयोग से वर्ष 2024 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी परिवारों को टेप नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
कार्यशाला में कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खंूटी ने जिले में संचालित जल जीवन मिशन की अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के तहत कि वर्ष 2024 तक जिले के 88 हजार 861 परिवारों को नल से पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की योजना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में जिले के 118 गांवों में नल से जल की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसके निमित कार्य योजना बनाने की प्रक्रिया आरंभ है।
कार्यशाला में मुखिया एवं जल सहिया ने जल जीवन मिशन योजना के कार्यान्वयन में आने वाली समस्याओं को साझा किया।