12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर के चयन...

साहिबगंज – बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर के चयन हेतु चयन समिति की बैठक आयोजित

केंद्र प्रायोजित समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति निकाली गई थी जिसके तहत जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु अंतिम मेघा सूची के प्रकाशन संबंधित बैठक की गई। समिति के बैठक में बताया गया कि कुल 09 रिक्त पदों पर 11 लोगों की नियुक्ति की जानी है, इस संबंध में सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है एवं मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।बैठक में उपायुक्त ने चयन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए संरक्षण पदाधिकारी, संस्थागत देखरेख संरक्षक पदाधिकारी, गैर संस्थागत देखरेख, सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर आउटरीच कार्यकर्ता एवं बाल कल्याण समिति हेतु सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा किशोर न्यायालय बोर्ड जेजेएम हेतु सहायक सह डाटा ऑपरेटर के पदों पर की जानकारी प्राप्त करते हुए अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त हुए आवेदन एवं आपत्ति की समीक्षा की जिसमें उन्होंने भी पदों पर नियुक्त होने वाले आपत्ति का निराकरण के पश्चात चयनित, प्रतिक्षारित, एवं असफ़ल अभियर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर का टाइपिंग टेस्ट की परीक्षा होने के होने के पश्चात ही चयन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान चयन समिति के द्वारा अभ्यर्थियों के टाइपिंग टेस्ट का स्थान डीआईओ कार्यालय में कराने, एवं टेस्ट की तिथि 29 जनवरी रखने का भी निर्णय लिया गया।इसके अलावा स्किल टेस्ट के बाद चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष स्थान चिन्हित किया गया जिनका चरित्र सत्यापन अंचलाधिकारी सदर साहिबगंज द्वारा कराए जाने पर सहमति बनी।

Most Popular

Recent Comments