15.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला कृषि समन्वय समिति की...

रामगढ़ – उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला कृषि समन्वय समिति की बैठक

रामगढ़: बुधवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला कृषि समन्वय समिति एवं वर्ष 2021 22 हेतु विभिन्न फसलों एवं कृषि योजनाओं से संबंधित परिमाप(स्केल ऑफ फाइनेंस) की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सबसे पूर्व परियोजना निदेशक आत्मा श्री प्रवीण कुमार सिंह द्वारा उपायुक्त महोदय को आगामी वर्ष के लिए कृषि मत्स्य पशुपालन एवं गव्य विकास संबंधित कार्यों में प्रति इकाई लागत की जानकारी उपायुक्त को दी गयी। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा समिति के अन्य सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन पर सहमति जाहिर की गई।बैठक के दौरान मत्स्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ठाकुर द्वारा उपायुक्त महोदय को बताया गया कि वर्तमान में उनके विभाग द्वारा तालाब/ जलाशय, मत्स्य प्रसार, मत्स्य विपणन, फीड बेस्ड फिशरी, एवं रियरिंग तालाब के निर्माण संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान उपायुक्त ने योजनावार समीक्षा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिए। इसके साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त महोदय को जानकारी दी गई कि प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं राज्य सरकार द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त होने के उपरांत जल्द से जल्द इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।बैठक के दौरान कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक आत्मा श्री प्रवीण कुमार सिंह ने उपायुक्त महोदय को बताया कि एक्सटेंशन रिफॉर्म योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध प्रत्यक्षण एवं गोष्टी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं आने वाले समय में लोगों को विभिन्न कृषि योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मेला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त महोदय ने गव्य विकास, पशुपालन आदि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।बैठक के दौरान एलडीएम रामगढ़, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments