16.1 C
New Delhi
Wednesday, December 25, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला योजना के तहत कार्यों...

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला योजना के तहत कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन

उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आकांक्षी जिला योजनांतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयेजित हुई। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने हेतु अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में उत्तरोत्तर सुधार की आवश्यकता है। उपायुक्त कहा कि कि यह एक सामूहिक प्रयास है। इसके सफल क्रियान्वयन हेतु सभी मानकों में सुधार करते हुए विकास के कार्यों को निष्पादित किया जाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर समय≤ पर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कार्य निष्पादन के प्रयास किये जाने चाहिए। इस दौरान स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, सड़क, पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आकांक्षी जिला के मानकों के सम्बंध में जानकारी दी गयी। इसमें साक्षरता दर, पेयजल की सुविधा, विद्युत की उपलब्धता, शौचालय आदि की सुविधाओं पर क्रमवार समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित किया कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जाएं। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने एएनसी, इम्यूनाइजेशन, इंस्टिट्यूशनल एवं होम डिलीवरी (एसबीए द्वारा प्रशिक्षित एएनएम) आदि बिंदुओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंनेसंबंधित अधिकारी को उक्त मानकों में आवश्यक सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एम.टी.सी सेंटरों में भी विशेष रूप से आवश्यकताओं की पूर्ति की जानी चाहिए। समीक्षा के दौरान कौशल विकास के क्षेत्र में उचित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने जिला कृषि विभाग के मानकों में सुधार के लिए किए गए कार्यों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Most Popular

Recent Comments