लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखने वालों के लिये ये महीना काफी भारी रहा. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से घर-घर जाकर कनेक्शन चेक करने के लिये गैंग बनायी गयी. जिन्होंने जनवरी के शुरूआती दिनों से कार्रवाई शुरू की. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो अब तक लगभग पांच हजार उपभोक्ताओं की बिजली कट गयी है. ये बकायेदार महीनों से बिजली बिल भुगतान नहीं कर रहे थे. ऐसे में रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र की ओर से इस पर कार्रवाई की गयी. आंकड़ों की मानें तो 11 जनवरी को 714, 12 जनवरी को 661, 13 जनवरी को 729, 15 जनवरी को 695, 16 जनवरी को 714, 18 जनवरी को 735 और 19 जनवरी को उपभोक्ताओं की बिजली काटी गयी. 14 और 17 जनवरी को छुट्टी थी. कुल देखा जाये ता 4942 उपभोक्ताओं की बिजली कटी.करोड़ों में है बकायाबिजली उपभोक्ताओं का कुल बकाया करोड़ों में है. पांच जिलों के लिये 150 टीम रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव की माने तो इसके लिये 150 डिस्कनेकशन गैंग बनाये है. ये गैंग तीन चार लोगों का समूह है. जिसमें अलग-अलग इलाके के जूनियर इंजीनियर, लाइनमैन आदि शामिल हैं. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा शामिल है. इन पांच जिलों में दस डिवीजन शामिल है. जहां ये कार्रवाई हो रह है. आने वाले कुछ दिनों तक यह कार्रवाई लगातार होगी.