देवघर । सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशानुसार हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक एवं दो के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 20 से 27 जनवरी तक एनएसएस विभाग द्वारा गोद ली गई दो गांव जरुआ डीह एवं छत्तीसी मे की जा रही है | इन 7 दिनों में जागरूकता अभियान , पौधारोपण, मास्क वितरण ,सामाजिक सर्वेक्षण आदि कार्यक्रम स्वयंसेवकों द्वारा की जाएगी | आज इस कार्यक्रम के तहत जरुआ डीह गांव में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया ।साथ ही घर घर जाकर छात्रों की टोली बनाकर सर्वेक्षण किया गया ।इसके अंतर्गत शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लोगों को दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस पदाधिकारी श्री विकी चौधरी एवं श्रीमती दुर्गा भौमिक तथा शिक्षक गण अपर्णा झा ,गुंजा कुमारी, सुनील नरौने,ओम कुमार एवं कर्मचारी गण कार्तिक नंद झा और संस्थान के सभी स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही।