16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - सूचना भवन के वाचनालय में रखें पलामू से संबंधित संदर्भ...

पलामू – सूचना भवन के वाचनालय में रखें पलामू से संबंधित संदर्भ पुस्तकें – उपायुक्त

पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन आज शाम सूचना भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे सूचना भवन के वाचनालय, प्रेस लॉज, प्रदर्शनी गैलरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रेस रूम आदि का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही आवश्यक बुनियादी सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रेस लॉज एवं कॉन्फ्रेंस रूम में फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। वाचनालय में पलामू से संबंधित संदर्भ पुस्तकों को रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सूचना भवन के वाचनालय में पलामू से जुड़ी संदर्भ पुस्तकों को रहने से शोधार्थियों को पलामू के संदर्भ में शोध करने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही जिले के बाहर के लोगों को भी पलामू पर शोध करने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि संदर्भ पुस्तकों का जीवन में बड़ा महत्व है। ऐसी पुस्तकों के अध्ययन से एक ओर जहां ज्ञान की प्राप्ति होती है, वहीं शोध कार्य करने में भी लाभ होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षित व्यक्ति, ज्ञानी पुरुष ही समाज व राष्ट्र का निर्माण करता है और उसे सही दिशा में ले जाने का कार्य करता है। शिक्षा से ही समाज में सकारात्मक सोच पनपती है। ऐसे में पलामू से जुड़ी संदर्भ पुस्तकों के संग्रहण एवं उपलब्धता से लोगों को काफी लाभ होगा। उपायुक्त ने जनता दरबार को लेकर गठित जन शिकायत कोषांग के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने ऐसे सभी पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया, जिनके द्वारा जनता दरबार में आये शिकायतों के निष्पादन के कार्यो में शिथिलता बरती जा रही है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री शशि रंजन के अलावा नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार सिंह, जनसंपर्क उपनिदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आनंद आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments