14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - देवघर जिलान्तर्गत शहरी क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक...

देवघर – देवघर जिलान्तर्गत शहरी क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण

देवघर जिलान्तर्गत शहरी क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों से आ रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव द्वारा विभिन्न पेट्रोल पंपो का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में तेल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, ताकि गरबरी पाए जाने पर आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जांच के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा टावर चौक अवस्थित साई फियूल के तेल में स्टॉक रजिस्टर गायब पाए जाने के साथ, मूलभूत आवश्यक सुविधाओं की कमी को देखते हुए उक्त पेट्रोल पंप को सील करते हुए अगले आदेश तक तेल के क्रय व विक्रय पर रोक लगा दिया गया है। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पेट्रोल पंपो पर ग्राहकों को निःशुल्क दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पेट्रोल पंप में काम कर रहे कर्मचारियों को सख्त निदेश दिया कि वर्तमान में पेट्रोल/डीजल के दाम हर दिन बदल रहे हैं, ऐसे में रेट चार्ट, तेल का घनत्व, आदि डिस्प्ले में दर्शाते रहे ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत न मिले।सबसे महत्वपूर्ण सभी पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं (हवा, शौचालय, पेट्रोल/डीजल जांच हेतु फ़िल्टर पेपर, डेनसिटी टेस्ट) को दुरुस्त रखें, ताकि कोई भी ग्राहक इसका लाभ निशुल्क उठा सके। इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर अनुमंडल कार्यालय को अवगत करा सकते हैं।

Most Popular

Recent Comments