आज प्रखण्ड कार्यालय परिसर तालझारी में आजीविका दीदी कैफ़े का उद्घाटन राजमहल सांसद प्रतिनिधि संजीव हेम्ब्रम एवं प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर खुशबू मिंज के हाथों किया गया।सर्वप्रथम उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार ज़िले के सभी प्रखंडो में जेएसपीएलएस के सहयोग से दीदी कैफ़े खोला जा रहा है।जिला प्रबंधक जेएसपीएलएस ने बताया की ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं जेएसपीएलए के सहयोग से महिला शाश्कितकरण के उद्देश्य से दीदी कैफ़े खोला गया है तथा इससे आने वाले दिनों में ग्रामीण महिलाएं स्वाबलंबी बनेंगी।वही महिलाओं को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि ने कहा जेएसपीएलएस द्वारा महिला शाश्कितकरण के कार्यो को बढ़ावा दिया जा रहा है।प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ने कहा उपायुक्त के निर्देशन में प्रखण्ड स्तर पर दूसरा दीदी कैफ़े खोल गया है जबकि जिले में भी एक कैफ़े पूर्व से संचालित है तथा आने वाले दिनों में हर प्रखण्ड में एक दीदी कैफ़े खोला जाएगा।इससे महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी साथ ही साथ उनकी जीवनशैली का स्तर उठेगा जो गांव के विकास के साथ साथ उनके परिवार को भी आर्थिक रूप से सुदृढ बनाएगा।