40.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomePoliticsसीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने का प्रयास व उपद्रव करने का...

सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने का प्रयास व उपद्रव करने का मुख्य आरोपित, भैरव सिंह की जमानत याचिका खारिज

रांची :सीएम हेमंत सोरेन का काफिला रोकने का प्रयास व उपद्रव करने का मुख्य आरोपित भैरव सिंह की जमानत याचिका निचली अदालत से खारिज हो गई है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार तिवारी के अनुसार निचली अदालत से जमानत खारिज होने के बाद अब न्यायायुक्त की अदालत में अपील की जाएगी। बता दें कि तीन जनवरी को ओरमांझी में सिर कटी लाश बरामद हुई थी।हत्याराेपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दूसरे दिन चार जनवरी की शाम भैरव सिंह अपने साथियों के साथ किशोरगंज में प्रदर्शन कर रहा था। ठीक उसी समय सीएम का काफिला वहां से गुजरा जिसे रोकने का प्रयास किया गया। काफिले में आगे चल रहे ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवल सिंह के साथ मारपीट हुई। इस मामले में सुखदेव नगर थाना में 70 से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई एवं 34 को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वही भैरव सिंह ने सात जनवरी को न्यायायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में खुद सरेंडर किया था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने भैरव सिंह पर भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, लॉक डाउन नियमों के उल्लंघन आदि का आरोपित बनाया है।

Most Popular

Recent Comments