उपायुक्त श्री शशि रंजन ने शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगाया,जहां दूर दराज़ से 40 से अधिक लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं एवं मांग से उपायुक्त को अवगत कराया।इस मौके पर हरिहरगंज से आये राकेश कुमार ने उपायुक्त को बताया की उन्होंने 13वें वित्त आयोग के तहत पूर्वी हरिहरगंज में पीसीसी पथ का निर्माण करवाया था लेकिन अबतक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।उन्होंने उपायुक्त से बकाया भुगतान हेतु अनुरोध किया।इसी प्रकार पाण्डु से आयी नीलम देवी ने उपायुक्त को बताया कि उनके पति की नदी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गयी है।उन्होंने उपायुक्त से उचित मुआवजा देने हेतु अनुरोध किया।इसी तरह तोलरा से आये अवध सिंह ने पीएम आवास देने हेतु अनुरोध किया।इसी तरह आबादगंज से आयी मनवरत देवी ने अपने बड़े पुत्र के निधन के उपरांत उनके स्थान पर कार्य पर छोटे पुत्र को समायोजित करने के संबंध में आवेदन दिया।इसके अलावा कई अन्य फरियादियों ने अपना जमीन ऑनलाइन करने एवं आपसी बटवारा से संबंधित आवेदन दिया।जनता दरबार मे पेंशन से जुड़े कुल 4 मामले आयेआज के जनता दरबार मे विभिन्न प्रखंडों से जुड़े कुल 4 मामले आये जिसमे वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन शामिल थे।उपायुक्त ने सभी पेंशन संबंधित आवेदन को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भितर स्वीकृत करने का निर्देश दिया।आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना,दाखिल खारिज़,स्थानांतरण,पेंशन व राशन कार्ड से संबंधित आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए 15 दिनों के भितर निष्पादन करने का निर्देश दिया।