18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroसदर अस्पताल में मीडिया कर्मियों ने अपना कराया कोविड-19 जांच - बोकारो

सदर अस्पताल में मीडिया कर्मियों ने अपना कराया कोविड-19 जांच – बोकारो

बोकारो: वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु उपायुक्त, बोकारो श्री मुकेश कुमार द्वारा लगातार युद्ध स्तर पर बोकारो जिला में कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त महोदय द्वारा बोकारो जिला के मीडिया कर्मियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष जांच शिविर का आयोजन सदर अस्पताल बोकारो में किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से बोकारो जिला के मीडिया कर्मियों का कोविड-19 जांच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए किया गया जो आगमी 12 जुलाई 2020 तक चलेगा। उपायुक्त के अपील पर आज बोकारो जिला के कई मीडिया कर्मियों ने अपना कोविड-19 जांच हेतु स्वांग सदर अस्पताल, बोकारो में दिया।*■इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस शिविर का मूल उद्देश्य समाज के मुख्य प्रहरी हमारे मीडिया कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करना है ताकि हमारे मीडिया कर्मी सुरक्षित रहते हुए वैश्विक महामारी के खिलाफ इस लड़ाई अभियान में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन करते हुए समाज के लोगों को जागरूक करते हुए जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सुरक्षित रखें तथा उन्हें आवश्यक जरूरत की सूचनाएं प्रदान कर सकें। शिविर का आयोजन पूरी तरह से जिला जनसंपर्क कार्यालय, बोकारो की देखरेख में किया जा रहा है कोई भी पत्रकार अगर अपना कोविड-19 जांच कराना चाहते हैं तो वे सूचना भवन आकर इस संबंध में जारी जानकारी ले सकते हैं।

Most Popular

Recent Comments